Aloo poha gujrat hindi recipe
Aloo poha gujrat hindi recipe में सबसे ज्यादा सुबह में बनाया जाने वाला मॉर्निंग ब्रेकफास्ट है जिसे हर गुजराती या बाहर से आए हुए अन्य रहवासी भी बड़े ही चाव से सुबह सुबह नाश्ता में पसंद करते थे। Aloo poha बनाना बहुत ही आसान है अगर आप के रसोई घर में आलू ओर पोहा है तो समझ लो आप का बेस्ट सुबह का नाश्ता कुछ मिनिट में तैयार है पोहा को पानी से धो कर निकाले और आलू को बारीक काट कर तेल में फ्राय कर लें लीजिए आप का सुबह का नाश्ता तैयार है। आलू पोहा में आप कितनी भी सब्जी, सूखा मेवा, सेव, फल भी काटकर गार्निश के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
Aloo poha gujrat hindi recipe
सामग्री:
- पोहा
- आलू
- लाल मिर्च पाउडर
- हल्दी पाउडर
- हरी मिर्च
- धनिया पत्ती
- तेल
- नींबू
- राई
- प्याज

Aloo poha gujrat hindi recipe
Aloo poha gujrat hindi recipe
बनाने बहुत ही आसान है पर स्वादिष्ट बनाने के लिए हर चीजों को कुछ सेकेंड समय देकर पकाया तो aloo poha gujrat hindi recipe का स्वाद और भी बढ़ जाएगा।
-
Aloo poha gujrat hindi recipe बनाने के लिए सबसे पहले आपको पोहा को छलनी या अन्य बर्तन में पोहा को भीगा दें और रख दें।
- दूसरी तरफ गैस पर कढ़ाई या पैन में तेल गर्म करें जब तेल गर्म हो जाए तब उसमें राई डाले राई चटकने लगे तब करी पत्ता, हरी मिर्च, प्याज, आलू डालकर अच्छे से मिलाएं और आलू को पकाए जिससे आलू का स्वाद पोहा को स्वादिष्ट बना देता है।
- आलू नरम हो जाए तब आलू में हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, नमक डालकर हल्का सा पकाएं जिससे मसाले पक जाए।
- मसाले पक जाएं तब उसमें पोहा डालदे ओर अच्छे से चमच से मिक्स कर लें। जब सब मिक्स हो जाए तब चार से पांच मिनट पकाएं लीजिए आप का
Aloo poha gujrat hindi recipe तैयार है।
-
Aloo poha gujrat hindi recipe को प्लेट में निकाले और गार्निश करने के लिए हरी धनिया पत्ती, सेव डाले ओर सर्व करें।
-
Aloo poha gujrat hindi recipe को चाय, चटनी, दही या कोई भी ग्रेवी वाली रेसिपी के साथ सेवन कर सकते हैं।